अररिया, दिसम्बर 4 -- शव घर पहुँचते में परिजनों में पसरा सन्नाटा पलासी (ए.सं)। पलासी- टेढ़ागाछ मार्ग स्थित फुलबडिया के समीप मंगलवार देर शाम को सड़क दुघर्टना में हसनपुर गांव के मोटर साइकिल गैरज संचालक युवक की मौत हो गयी थी। बुधवार को मृत युवक का शव किशनगंज में पोस्टमार्टम होने के हसनपुर गांव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी अनुसार कनखुदिया पंचायत के हसनपुर वार्ड नंबर 11 निवासी मो खाजा हुसैन का 25 वर्षीय पुत्र दिलखुश उर्फ लड्डू फुलबडिया में मोटरसाइकिल गैरज चलाता था। वह मंगलवार देर शाम को खाना खाने होटल टेढ़ागाछ फुलबडिया जा रहा था। .इसी क्रम में कोई अज्ञात वाहन के चपेट आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने उन्हें घटना स्थल से इलाज के लिए मेड...