अलीगढ़, मई 4 -- लोधा, (अलीगढ़)। संवाददाता। राहगीरों की पिटाई से घायल युवकों के खिलाफ पॉक्सो व छेड़छाड़ का मुकदमा होने पर लोगों का उबाल है। इसे लेकर दिल्ली से आए बहुजन शायर अभिषेक जाटव ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पुलिस प्रशासन से मुकदमा खत्म करने व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की गई। उनके साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जो जुलूस के रूप में शामिल हुए। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। 26 अप्रैल को लोधा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को फब्तियां कसने पर नगला कलार निवासी प्रदीप कुमार, राहुल व छविकांत को राहगीरों ने पीट दिया था। इसमें पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दूसरा मुकदमा युवकों को जातिगत आधार पर पीटने की अफवाह में लिखा गया। सपा-बसपा नेताओं के विरोध के बाद तीसरा मुकदमा अज्ञात राहगीरों के...