गोरखपुर, जून 28 -- ब्रह्मपुर। झंगहा थानाक्षेत्र के कोना सोनबरसा गांव के पास शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उसी समय ब्रह्मपुर ब्लॉक प्रमुख सुमन यादव अपने पति मानवेंद्र के साथ कही जा रही थीं। प्रमुख ने दोनों घायलों को सीएचसी बरही पहुंचाया। हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो घायलों की पहचान संतकबीरनगर के मीरगंज निवासी इनामुल्लाह (35) व परवेज आलम (32) के रूप में हुई। दोनों किसी काम से अपनी बाइक से जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...