पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। पीलीभीत के मोहल्ला मोहतिश्म खां में मंगलवार शाम को दुर्लभ बार्न आउल (उल्लू) घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को उल्लू के बारे में जानकारी दी। वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उल्लू को रेस्क्यू किया। घायल उल्लू का उपचार करने के बाद गुरुवार दोपहर को जंगल में छोड़ दिया गया। मंगलवार की शाम में मोहल्ला मोहतिश्म खां में अचानक एक उल्लू पर लोगों की नजर गई। वह उड़ पाने में अक्षम था। स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ा और वन एवं वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार को सूचित किया। टीम मोहल्ला मोहतिश्म खां पहुंचकर उल्लू को लेकर मुख्यालय आ गई। वन अफसरों के मुताबिक यह बार्न आउल है। जो दुलर्भ है। क्षेत्रीय वनाधिकारी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि उल्लू के पंख में परेशानी थीं। दो दिन तक उल्लू का उपचार किया गय...