हापुड़, जुलाई 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला सड़क हादसे में घायल पड़ी देख वहां से गुजर रहे डीएम अभिषेक पांडेय तुरंत रुक गए। आनन फानन में घायल महिला को तत्काल अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से गंभीर हालत में सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को महिला का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम डीएम अभिषेक पांडेय कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए सिंभावली की तरफ से हापुड़ आ रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम उपैड़ा के पास पहुंचे तो अचानक उन्होंने देखा कि भीड़ लगी हुई थी। सड़क पर भीड़ लगी देख डीएम ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि महिला सड़क पार कर रही थी इसी बीच कैटर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। डीएम ...