गिरडीह, अप्रैल 29 -- बेंगाबाद। बाइक की चपेट मे आने से गंभीर रुप से घायल हुई 64 वर्षीया छोटकी देवी की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह मामला मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में मृतका के पुत्र रमेश हेम्ब्रम के थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 62/2025 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 26 अप्रैल की संध्या लगभग 6:30 बजे मुंशी हेम्ब्रम की पत्नी छोटकी देवी घर से दुकान सामान खरीदेने जा रही थी। इस बीच जे एच 11 ए क्यू 8588 नंबर की तेज गति से जा रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम ले गए। महिला की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उ...