मैनपुरी, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान जयपुर में तोड़ दिया। मृतका के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने बाइक संख्या के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम सारख निवासी नितेश कुमार पुत्र सत्य कुमार ने बरनाहल थाने में तहरीर दी। बताया कि 28 सितंबर को उसकी मां सविता देवी व पिता सत्य कुमार मैनपुरी से गांव जाने के लिए मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर टेंपो से जा रही थी। चंदीकरा चौराहे पर जलेब सिंह इंटर कॉलेज के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी मैनपुरी की तरफ से आ रहे बाइक संख्या (यूपी 84 एबी 0917) के चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे मां सविता देवी गंभीर रूप से घायल हो...