अररिया, जून 22 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। अररिया-फारबिसगंज एनएच पर ढोलबज्जा के पास शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मंटू मंडल बगल के ही ढोलबज्जा वार्ड सात निवासी उमानंद मंडल का बेटा था। घटना उस वक्त हुई जब मंटू मजदूरी करके घर जाने के क्रम में एनएच पार कर रहा था। बताया गया कि इसी दौरान अररिया की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसे ठोकर मार दी। कार तो भाग गया मगर जीपीएस सहित कुछ पार्ट्स टूटकर जमीन पर नीचे गिर गया । इधर आनन-फानन में ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल मंटू मंडल को अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने ढोलबज्जा के पास एचएम जाम कर यातायात अवरूद्ध करदिया। ग्रामीणों के अनुसार हल्की बूंदाबांदी के बावजूद आक्रोशित लोग जाम व प्रदर्शन करते रहे। करीब छ...