बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- घायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामा स्टेडियम के मुख्य गेट को लोगों ने किया जाम, आश्रित को मुआवजा देने की मांग शनिवार को काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर मजदूर हुआ था, देर रात में हुई मौत फोटो राजगीर01- राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर रविवार को हंगामा करते हिन्दूपुर गांव के लोग। राजगीर , निज संवाददाता। राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में काम करने के दौरान एक मजदूर के गिरकर मौत हो जाने पर गुस्साए हिन्दृपुर के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह स्टेडियम के मुख्य गेट के पास जमकर प्रदर्शन किया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर एसडीओ ओंकारेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, छबिलापुर थाना प्र...