बगहा, अप्रैल 22 -- बेतिया/लौरिया, हिस/एस। लौरिया-रामनगर पथ पर बसवरिया चौक के समीप सोमवार की देर शाम में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में लक्ष्मण राम के पुत्र रामकिशन राम (18) व उसके दो दोस्त घायल हो गये। उन्हें देखने व मदद करने के लिए पत्नी व गांव के एक युवक संग बाइक से निकले पिता लक्ष्मण राम को भी ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इसमें पिता की मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार पत्नी प्रेमशीला देवी (45) व ग्रामीण दिलीप कुमार जख्मी हो गये। लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि लिपनी गांव के बयासपुर चौक निवासी लक्ष्मण राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना में दो बाइक पर सवार पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में ननक कुमार (16) व सिकंदर कुमार (12) भी शामिल हैं। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लक्ष्मण के पुत...