गुड़गांव, जून 23 -- सोहना। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी से घायल बेजुबानों का सोहना में अस्पताल खुलवाएं जाने की मांग भी कर चुके है। राजू शर्मा ने सीएम को दिए मांग पत्र में कहा है कि घायल बेजुबान जीवों का उपचार के लिए कोई अस्पताल नहीं है। वह महीने 16 से 20 जीवों का सड़क से उठाकर उपचार कराते है। जिला नूंह का गांव हिलालपुर निवासी राजू शर्मा अपना टीन शेड डालने का कारोबार पिछले करीब 15 साल से सोहना में ही करते आ रहे है। राजू शर्मा अपनी आजीविका के साथ बेजुबान जीवों की मदद निस्वार्स्थ भावना से करते है। राजू शर्मा की टीम में दो अन्य सदस्यों में बंटी चौहान व मोहित शर्मा है। खंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा, बिजली का करंट लगने, दूसरे जीव द्वारा हमला करने से घायल होने वाले बेजुबान जीवों को उपचार दिलाने का काम करता है। शहर के किसी भी क...