कौशाम्बी, मार्च 19 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद पूरामुफ्ती थाने के मंदरी मोड़ स्थित बाबू हरिराम डिग्री कॉलेज के समीप सड़क हादसे में घायल बीटेक छात्र की बुधवार भोर इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से दुखी व्यापारियों ने चायल बाजार बंद रखा। पिपरी थाने के चायल कस्बा निवासी प्रेमचंद्र केसरवानी उर्फ गुड्डू व्यापार मंडल चायल के महामंत्री हैं। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट सरिया की दुकान खोल रखी है। उनका 25 वर्षीय बेटा स्वयं केसरवानी प्रयागराज के रहीमाबाद स्थित शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र था। मंगलवार को वह परीक्षा देने के लिए बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहा था। इसी दौरान पूरामुफ्ती थाने के मंदरी मोड़ के समीप सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने बाइक...