लखनऊ, सितम्बर 30 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हुए संविदाकर्मी धीरज गौतम के परिजनों ने इलाज में बिजली विभाग व कंपनी पर आर्थिक मदद न करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग व ठेकेदार ने अधूरा इलाज कराकर हाथ खड़े कर दिए। अब उपकेन्द्र पर काम करने वाले संविदा कर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र 50 हजार की मदद की है। शनिवार को दुबग्गा उपकेन्द्र में कार्यरत संविदाकर्मी लाइन को सही करते हुए हादसे में झुलस कर नीचे गिर गया था। घायल संविदा कर्मी धीरज गौतम को इलाज के लिए सिप्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के लिए पहले दिन बिजली विभाग द्वारा 01 लाख 60 हजार की मदद की गई। जिसके बाद घायल का इलाज चालू हुआ, लेकिन गम्भीर रूप से घायल संविदा कर्मी के लिए और पैसे की जरूरत हुई। जिस पर परिजनों ने ब...