मऊ, जुलाई 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर देवस्थान के पास बुधवार को देर शाम दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई थी। इस घटना में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसका जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के खड़गिलिया निवासी 35 वर्षीय अमरजीत यादव मुहम्मदाबाद गोहना से बुधवार की देर शाम बाइक से घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में सुरहुरपुर देवस्थान के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई थी। इस घटना में अमरजीत बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूसरा बाइक सवार जिसको हल्की चोट आई थी, जो बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। घायल अमरजीत का जिला अस्पताल में उपचा...