गंगापार, दिसम्बर 2 -- दस दिन पहले बाइक से साथी संग जा रहे बाइक सवार को एक अनियंत्रित अप्पे ने टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक चालक व उनके साथी को गंभीर चोटें आयी थीं। दोनों को इलाज हेतु यसआरयन प्रयागराज भेजा गया था। मामले में घायल के तहरीर पर अप्पे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास निवासी विशाल पुत्र मुकेश 23 नवंबर को बाइक से अपने साथी राहुल यादव के साथ मांडा आये थे। मांडा क्षेत्र के सिकरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने के लिए जब मुडे़, उसी समय एक अप्पे जिसे करछना थाना क्षेत्र के देवरी, खाईं गाँव के कमलेश कुमार चला रहे थे। वह अनियंत्रित ढंग से अप्पे चलाते हुए अचानक आये और बाइक में जोरदार टक्कर मार दिये। घटना में बाइक चालक विशाल व बाइक सवार राहुल को काफी चोटें आयीं। दोनों को इलाज हे...