मेरठ, अगस्त 21 -- भूनी टोल प्लाजा पर फौजी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर विधान परिषद सदस्य एवं पुनरीक्षण नियम समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज ने मिलिट्री अस्पताल पहुंचकर घायल फौजी कपिल कुमार का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ित के साथ है। यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा जवानों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। धर्मेंद्र भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि यदि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता होगी तो वे व्यक्तिगत रूप से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीनस शर्मा, लव पाल सिंह और पवन तोमर, शशांक भारद्वाज, अमित गोयल, उज्जवल ...