हाजीपुर, सितम्बर 7 -- महुआ । एक संवाददाता उपद्रवियों के हमले में घायल पुलिस कर्मियों का हाल-चाल लेने स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन जवाहर चौक स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। स्थानीय विधायक शनिवार को अस्पताल पहुंचे और पुलिस कर्मी तरंजना कुमारी, संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार और नीरज को देखा और उन पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी ली। थाने पर भी वे पहुंचे और घायल थानाध्यक्ष राजेश रंजन से कुशलक्षेम पूछा और घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है। विधायक के साथ मुखिया संजीत कुमार, श्रीकांत यादव, सफदर इरशाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता भी थे। महुआ - 06 - महुआ के निजी अस्पताल में घायल महिला कांस्टेबल से जानकारी लेते विधायक डॉ मुकेश रौशन। महुआ - 0...