गिरडीह, नवम्बर 29 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहारा-जमडार मुख्य मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार नरेश हेंब्रम (34 वर्ष) ने शुक्रवार को रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नरेश कोडरमा जिला अंतर्गत डगरनवा पंचायत के बंडूमुरहा गांव के निवासी थे। हादसे में उनका साथी भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अब भी जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलहारा पंचायत भवन के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद नरेश को बचाया नहीं जा सका। नरेश की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा क्षेत्र शोक में डूब गय...