फरीदाबाद, अगस्त 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। घायल दोस्त को अस्पताल पहुंचाने से आग बबूला होकर फ्रेक्चर गैंग ने युवक पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। हमलावरों ने डंडों से 14 सेकंड में 16वार किए थे। घटना के छह दिन बीतने के बावजूद पुलिस हमलावरों में से सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। बाकी तीन आरोपी फरार हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, डबुआ कालोनी निवासी उमेश ने थाना डबुआ में शिकायत दी थी कि 17 अगस्त को उसके बेटे विनय के दोस्त लक्की के साथ दीपक उर्फ खालसन, तुषार, योगराज और बौंचा ने मारपीट की थी। उसका बेटा घायल दोस्त को भर्ती करवाने के लिए अस्पताल ले गया था। अस्पताल से आकर उसका बेटा देर रात अपने घर के नजदीक खड़ा हो गया था। इसी दौरान वहां पर उपरोक्त चारों आरोपी आ पहुंच...