अररिया, अक्टूबर 10 -- घायल दुकानदार के फर्द बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज बरदाहा थाना क्षेत्र के ढट्ठा टोला वार्ड नंबर दस में बुधवार देर शाम की घटना सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढट्ठा टोला वार्ड नंबर दस मे बुधवार की देर शाम एक स्थानीय दुकानदार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने के मामले में घायल सुरेश शर्मा खतरे से बाहर है। गुरूवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इधर घायल सुरेश शर्मा के फर्द बयान पर बरदाहा थाना में मामला दर्ज किया गया है। फर्द बयान में घायल सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम वे अपनी दुकान पर थे। मोटरसाइकिल पर दो युवक जिन्हे वे पहचानते हैं दुकान पहुंचे और सामान खरीदा और पैसा दिया। इसके बाद एक युवक बोला इसको गोली मार दो और दूसरे ने गोली चला दिया। घटना की आहट से वे सर झु...