मऊ, मई 3 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के सुग्गीचौरी में एक दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकल रहा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल दुकानदार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक पर लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने की धारा में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी सिंधू देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति कालिन्दर चौहान बीते 28 अप्रैल को दो बजे सुग्गी चौरी स्थित अपनी दुकान बंद करके अपनी बाइक से घर के लिए निकले थे। इस बीच दुकान के समीप तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार सिसवा बलुआ निवासी युवराज चौहान ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पति गम्भीर रूप से घायल हो गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवराज चौहान का खिलाफ लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाने की धारा में मु...