मुरादाबाद, जून 3 -- मुरादाबाद -सम्भल रोड पर देर शाम दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें घायल दामाद को देखने बाइक से जा रही सास की मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार ससुर और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को मुरादाबाद भेज दिया।वहीं सूचना पर मूतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। कानूनी प्रक्रिया कर बाद परिजन महिला के शव को घर ले गए। वहीं बाइक चला रहा युवक को हालत नाजुक बताई जा रही है। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के महलोली निवासी हनीफ अपनी पत्नी लाहीका बेगम पड़ोस के युवक गुलाम रब्बानी को बाइक चलाने के लिए अपने घायल दामाद के घर मैनाठेर थाना क्षेत्र के असदपुर जा रहे थे।। जानकारी के मुताबिक हनीफ के दामाद का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह अस्पताल से घर ल...