हमीरपुर, जनवरी 2 -- बिवांर, संवाददाता।ऑटो की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए 11वीं के छात्र की इलाज के दौरान देर रात कानपुर में मौत हो गई। छात्र अपने परिवार को आर्थिक सहारा देने की नीयत से गुजरात की फैक्ट्री में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। कल नए साल की पार्टी मौदहा जाते समय सिलौली के पास ऑटो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। कस्बा के पुरवा निवासी 18 वर्षीय विनोद पुत्र लल्लू अहिरवार कल नए साल की पार्टी मनाने अपने पड़ोसी 28 वर्षीय विपिन कुशवाहा के साथ बाइक से मौदहा जाने को निकला था। तभी इनकी बाइक की सिलौली गांव के आगे मोड़ के पास मौदहा की ओर से आ रहे ऑटो से सीधी टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए थे। विनोद को गंभीर हालत में सदर अस्पताल और फिर वहां से कानपुर...