कन्नौज, अप्रैल 22 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में सोमवार की शाम एमबीबीएस छात्रों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल छात्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राजकीय मेडिकल में अध्यनरत एमबीबीएस छात्र सचिन पटेल पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में साथ में पढ़ने वाले छात्र सौरभ वर्मा, राघव यादव, रूद्रा कुशवाहा व अमन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में छात्र ने बताया कि सोमवार की शाम 04.30 बजे के करीब कॉलेज के सभागार से बाहर निकल रहे थे। उसी समय वहां पहले से मौजूद उक्त चारो छात्रों ने उसके साथ गाली-गलौज की। जब उसने गाली देने से मना किया, तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आ गई। ...