लखनऊ, सितम्बर 3 -- पुलिस की कार्यवाही में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य व छात्र-छात्राओं की सेहत का हाल लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने केजीएमयू के शताब्दी भवन में पहुंचे। घायलों से घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कही। छात्रों ने डिप्टी सीएम को पीठ पर बेरहमी से पिटाई के निशान दिखाए। कहा पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। हमे इंसाफ दिलाएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य को बुधवार रात करीब नौ बजे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। नौ छात्र-छात्राएं को ट्रॉमा में भर्ती किया गया। इन छात्रों के पीठ पर चोट के निशान हैं। कुछ छात्रों के हाथ और पैर में भी गहरी चोटे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रात में छात्र-छात्राओं की सेहत का हाल लिया था। उसके बाद घायल...