हाथरस, अगस्त 1 -- हाथरस। मथुरा रोड पर घायल गौवंश की सुध न लेने से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के लोगों का गुस्सा फूट गया। यहां पर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे समझा कर जाम खुलवाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। शुक्रवार की दोपहर को हिंदू संगठनों के लोगों ने मथुरा रोड स्थित सुंदरबाग गेस्ट हाउस के निकट जाम लगा दिया। यहां पर हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि रात से एक गाय मथुरा रोड पर घायल अवस्था में पड़ी हुई है। हिंदूवादियों ने इस बात की जानकारी नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों को दी, लेकिन इसके बाद भी कोई भी इस गौवंश की सुध लेने नहीं पहुंचा। जिससे हिंदूवादी आक्रोशित हो गए। यहां पर हिंदूवादियों ने मथुरा रोड को जाम कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवा...