मेरठ, सितम्बर 17 -- नेशनल हाईवे पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के आरोपी कार चालक को पल्लवपुरम पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पल्हैड़ा निवासी 25 वर्षीय विकास रविवार रात किसी काम से पैदल दून हाईवे पर एम सेवन मॉल के पास जा रहा था। उसी समय देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ से बचने और खुद को मददगार साबित करने के लिए आरोपी कार चालक ने घायल विकास को कार में बैठा लिया। लोगों से घायल को अस्पताल ले जाने की बात कहकर वहां से चल दिया लेकिन कुछ ही दूर जाने पर उसने घायल को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर पड़े युवक को...