कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी कोतवाली के गुलामलीपुर गांव के सामने 27 जुलाई की रात को गाय को बचाने के चक्कर में असिस्टेंट मैनेजर अनुभव सिंह निवासी पल्हान, बैकुंठपुर, रीवां, मध्यप्रदेश अपनी बाइक से गिरकर घायल हो गया था। जब तक वह हाईवे से उठकर किसी तरह किनारे पहुंचता। तेज रफ्तार ओमनी कार उसके सीने पर चढ़कर निकल गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी होने पर अनुभव के पिता पुष्पेंद्र सिंह आए। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने दुर्घटनास्थल के समीप स्थित पेट्रोल पंप व एक साड़ी सेंटर का सीसीटीवी कैमरा देखा तो ओमनी कार अनुभव को रौंदते हुए दिखी। ओमनी चालक के खिलाफ पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। सैनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...