रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली,संवाददाता। भदोखर थाना क्षेत्र के टिकरा बाजार के पास ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए अधेड़ को चालक इलाज के लिए शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसका कराए जाने के बजाए वह छोड़कर भाग गए। इससे नाराज परिजनों ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। भदोखर थाना क्षत्र के नकफुलहा गांव के रहने वाले करीब 55 वर्षीय अधेड़ रामचरन बुधवार को किसी काम से टिकरा बाजार की ओर गए थे। इसी बीच उन्हें पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इससे चपेट में आकर अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर व चालक को पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक के कुछ साथी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायल को इलाज के लिए शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इसके बाद उसका इ...