प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर ब्लॉक मुख्यालय के मोड़ पर दो पक्षों में लाठी-डंडे के साथ धारदार हथियार से हमले में एक घायल को दूसरे दिन भी होश नहीं आ सका। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के करनपुर खूझी निवासी उमेश कुमार और संजय कुमार उर्फ महंथे के बीच रंजिश को लेकर रविवार शाम मारपीट की गई। इसमें एक पक्ष से रमेश कुमार, उमेश कुमार और दूसरे पक्ष से भोला, राकेश कुमार घायल हो गए। गंभीर घायल रमेश को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां उसे होश नहीं आ सका। देर रात रमेश के भाई उमेश की तहरीर पर पुलिस ने भोला, राकेश, राजेश उर्फ टिंकू, विनोद उर्फ राजू और संजय उर्फ महंथे के खिलाफ जानलेवा जमले का मुकदमा दर्ज किया। एसओ शत्रुघ्न वर्मा ...