नई दिल्ली, मई 28 -- शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता होगा जब सड़क पर हादसे न होते हों। अक्सर ऐसे हादसों के बाद सुनने में आता है कि लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने से कतरा रहे थे। दरअसल, कई बार लोगों को लगता है कि कहीं घायल को अस्पताल पहुंचाने के चलते वे किसी कानूनी पचड़े में न उलझ जाएं। लोगों की इसी हिचक और उदासीनता के चलते बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता। अब इसी हिचक और उदासीनता को खत्म करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना' को उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया है। योजना के तहत सड़क हादसे में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन ऑवर यानी घटना के एक घंटे के अंदर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले शख्स को सरकार की ...