चतरा, सितम्बर 2 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि मिलेगा। इस आशय की जानकारी देती हुए पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि अस्पताल पहुंचा कर घायल को मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 25000 रुपया देती है। राजवीर योजना के तहत गोल्डन समय के अंदर अस्पताल पहुंचना है। इस योजना से घायल लोगों को सुविधा मिल रही है। एक मानवता के नाते किसी भी घायल को उठाकर उसकी मदद करना पुण्य का काम है। उपर से सरकार ने भी अब प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया है। अगर सड़क दुर्घटना में कोई घायल हो तो उसे देखकर छोड़ें नहीं बल्कि उसकी मदद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...