बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। परिवहन विभाग की नवीन राहवीर योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं। योजना का लाभ घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा। नेक व्यक्ति को अब पांच की जगह 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग का मानना है, यदि सड़क हादसे में एक घंटा गोल्डन आवर माना जाता है। यदि सड़क पर कोई व्यक्ति हादसे में घायल होता है तो उसे समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। इसलिए सरकार ने नेक व्यक्ति की योजना को नवीन राहवीर योजना नाम दिया है। इसमें पुरस्कार राशि पांच से 25 हजार कर दी है। अस्पताल में घायल को भर्ती कराते समय अपनी पूरी डिटेल भी लिखवायें। आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह का कहना है, किसी का जीवन बचाकर आप भी राहवीर योजना के तहत पुरस्कार पा सकते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य है, सड़क हादसे में घायल लोगों को समय पर अस...