पडरौना, अक्टूबर 14 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। मार्ग दुर्घटना में घायल युवक को कुशीनगर विधायक ने अपने निजी वाहन से स्वयं अस्पताल पंहुचा कर मानवता की मिशाल पेश किया। सोमवार की शाम को नगर के पडरौना मार्ग पर डीघवा बुजुर्ग के सामने बरवा जंगल निवासी बृजेश प्रसाद (26) दुर्घटना में घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा था। उसी दौरान जिला मुख्यालय की तरफ से अपने काफिले के साथ आ रहे कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने घायल युवक को सड़क पर तड़पते देख तत्काल अपनी निजी वाहन में उसे लेकर स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पंहुचाए, जहां तत्काल डॉक्टरों की टीम युवक के इलाज में जुट गयी। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान तक विधायक मौके तक देख रेख में जमे रहें। विधायक की इस मानवता रूपी मिशाल को ...