आगरा, नवम्बर 20 -- शहर के जीव प्रेमी संगठन आगरा विकास मंच की सक्रियता के चलते एक घायल कोयल को नया जीवन मिला है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोठी मीना बाज़ार के समीप से घायल अवस्था में मिली एक कोयल को सुरक्षित रूप से पक्षीघर पहुंचाया, जहां उसका उचित इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को आगरा विकास मंच अध्यक्ष राजकुमार जैन को सूचना मिली कि कोठी मीना बाज़ार क्षेत्र में एक कोयल घायल पड़ी है। कार्यकर्ताओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पक्षी को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए मंच द्वारा संचालित पक्षीघर में ले गए। पक्षीघर में मौजूद पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम अब घायल कोयल की निगरानी कर रही है। चिकित्सकों ने बताया कि पक्षी को आंतरिक चोट लगी है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उसे विशेष देखभाल और पौष्टिक आहार ...