समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के नरहन निवासी राजीव रंजन सिन्हा सह नरहन पंचायत की सरपंच रेखा सिन्हा के पुत्र जख्मी आदित्य राज उर्फ सोनू द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए फर्द बयान के आधार पर गोलीकांड मामले को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें नरहन निवासी रंजीत राय के पुत्र राहुल कुमार उर्फ पंजाबी, श्याम कुमार राम का पुत्र विवेक कुमार उर्फ विक्की और मो. रिजवान का पुत्र मो. सैफ अली उर्फ सब्बो को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की अनुसंधान तेज कर दी। आरोपितों के ठिकाने तलाश कर सघन छापेमारी की जा रही है। जल्द हीं पुलिस उसे गिरफ्त में लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...