गोंडा, मई 13 -- छपिया, संवाददाता। बाइक की ठोकर लगने से जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया। पीड़ित पिता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात की छपिया गांव निवासी सीताराम तिवारी बाजार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए। उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में गिरा देख बगल में किराने की दुकान कर रहे शिवकुमार (27) पुत्र रामरतन और विश्राम पहुंचे। इसकी छपिया रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे बुलेट सवार ने शिवकुमार व विश्राम को टक्कर मार दी। आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शिवकुमार और सीताराम तिवारी की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए द...