गोरखपुर, नवम्बर 13 -- कौड़ीराम (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर निवासी व्यक्ति की बुधवार को हुई सड़क दुघर्टना में मौत के बाद गुरुवार को दुकानें बंद रहीं। व्यापार मंडल गजपुर की अपील पर लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सियर चौराहे पर गजपुर-रुद्रपुर और गजपुर-गगहा मार्ग को जाम कर दिया। वे चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के अश्वासन के बाद भी जब जाम नहीं खत्म हुआ तो पुलिसकर्मियों ने लाठियां पटककर उन्हें भगाया। इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेता सहित कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया। गजपुर निवासी आकाश वर्मा की हादसे में मौत हो गई थी। गुरुवार को इसे लेकर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल रहीं। जाम की सूचना पर थाना प्रभारी गगहा अंजुल चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। इस...