कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला से अपने गांव सिंगहा जा रहे बाइक सवार की गन्ना लदे ट्रैक्टर टेलर से भिड़ंत हो गई थी। इलाज के दौरान सोमवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंगहा चौराहे पर शव रखकर रामकोला-सिंगहा मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता करा कर जाम को समाप्त कराया। रामकोला थाने के ग्राम सभा सिंगहा निवासी राधेश्याम पिछले 29 नवम्बर की रात 10 बजे बाइक से रामकोला से घर लौट रहा था। रामकोला-सिंगहा मार्ग पर फरना गांव के सामने ईंट भट्ठे के समीप गन्ना लड़ी ट्रैक्टर टेलर से उसकी भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी परिवारीजनों को दिया तो वह संयुक्त चिकित्सालय पडरौना ले गये। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथ...