धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद। बाइक सवार युवक निकेश कुमार को 16 अगस्त की रात धनबाद थाना के सामने स्थित ग्रीन व्ह्यू पेट्रोल पंप के पास एक कार ने टक्कर मार दी थी। निकेश को गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें असर्फी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। बुधवार को निकेश की पत्नी ने जेएच10-सीयू-9520 नंबर की कार चालक के विरुद्ध तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला कर पति को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...