पटना, दिसम्बर 1 -- सड़क पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए सोमवार को यातायात पुलिस ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। खासकर, बाइक सवार लोगों को जानकारी दी गई कि सड़क हादसे में घायल की जान कैसे सीपीआर से बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात पुलिस के अलावा एनसीसी के कैडेट्स भी शामिल थे। उन्हें जानकारी दी गई कि यदि दुघर्टनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने में मदद करते हैं तो आपको कानूनी संरक्षण भी है। कोई परेशान नहीं कर सकता। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी- 5 और कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) के सहयोग से एसपी ट्रैफिक के कार्यालय सभागार आयोजित की गई। इसमें मोटरसाइिकल चालकों को सड़क सुरक्षा और प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा सुरक्षित ड्राइविंग तकनीके के तहत दुघर्टनाओं के बचने के...