हाथरस, जनवरी 16 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। 5 जनवरी को कासगंज रोड स्थित गांव निहालपुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । एक युवक की उपचार के दौरान अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई । मृतक की पत्नी ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । रेशमा पत्नी नन्ने खा निवासी गांव मलिकपुर जनपद कासगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गलत 5 जनवरी की शाम 4 बजे करीब उसका पति अपने परिचित दीपक पुत्र मुकेश के साथ बाइक पर सवार होकर हरियाणा से नौकरी करके गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वहां गांव निहालपुर के निकट पहुंचे । तभी सामने की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ...