बस्ती, मई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। गौर थानाक्षेत्र के कंचनपुर निवासी मनीराम (38) पुत्र गोबरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। साथियों के अनुसार उसका एक्सीडेंट हुआ था। पत्नी ने आरोप लगाया कि पट्टीदार ने पिटाई कर चोट पहुंचाया। 24 मई को पैकोलिया थानाक्षेत्र में यह घटना हुई थी। गंभीर रूप से घायल मनीराम को जिला अस्पताल बस्ती लाया गया था। जहां से ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया था। बाद में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। शव लेकर परिजन गुरुवार को कंचनपुर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...