हजारीबाग, नवम्बर 19 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि । कटकमदाग मुख्य मार्ग के पसई गांव के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई ।मौत की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर बुधवार को पसई चौक के आस सड़क जाम कर हजारीबाग चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बताया जाता है कि कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के कमल साव 55 वर्ष मंगलवार को मोटरसाइकिल के चपेट में आने से घायल हो गए थे। घायल कमल साव को ग्रामीणो ने इलाज़ के लिए हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था।जहां चिकित्सकों ने वेहतर इलाज़ के लिए रिम्स रांची भेज दिया।बुधवार को रिम्स में इलाज़ के क्रम में घायल कमल साव की मौत हो गयी।परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हज़ारीबाग़ सिमरिया चतरा मार्ग के पसई गांव के पास ले जाकर बुधवार के देर शाम सड़क जाम कर मुआव...