धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। किन्नरों के दो गुटों के बीच सोमवार को हावड़ा मोटर के पास मारपीट में घायल पल्लवी सिंह किन्नर ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को बयान देते हुए विरोधी गुट के मलिना किन्नर और बलिया सहित अन्य दो-तीन पर लोहे के रॉड से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा रेलवे क्रासिंग परसिया निवासी पल्लवी ने पुलिस को बताया कि वे लोग सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पानी टंकी से कुम्हार पट्टी जा रही थीं। इस दौरान हावड़ा मोटर के पास एक टोटो से बरवाअड्डा पकौड़ी बाजार मुस्लिम मोहल्ला निवासी मलिना किन्नर और बलियापुर निवासी बलिया अपने दो-तीन लोगों के साथ वहां आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मलिना ने बाल खींचते हुए कहा कि आज तुम नहीं बचोगी। लोहे के नुकीले हथियार से उनके सिर पर वार किया गया। गले ...