रामपुर, मई 18 -- शुक्रवार की रात मुरादाबाद मार्ग की और से आने बाले डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। और दो घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मृतकों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के गांव नंगलिया कासम गंज में लालपुर मार्ग पर टांडा की और से आने बाले तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया था। जिसमें नंगलिया कासम गंज निवासी बब्बू और गांव सहरिया जवाहर निवासी रियासत की मौत हो गई थी। गांव ईश्वरपुर निवासी जमील, गांव नंगलिया कासम गंज निवासी नासिर घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...