औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फारम के समीप एनएच-19 पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भेड़िया गांव निवासी स्व. रवींद्र सिंह की पत्नी मालती देवी, उनका बेटा राघवेंद्र कुमार और सिमरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल विनय ने बताया कि तीन दिन पहले मालती देवी दुर्घटना का शिकार हुई थी। वे एक निजी क्लीनिक से इलाज करवाकर लौट रहे थे। कार राघवेंद्र चला रहा था तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...