रुडकी, जुलाई 21 -- रविवार रात लक्सर- हरिद्वार राजमार्ग पर फेरूपुर गांव के पास हस्तिनापुर निवासी कुलदीप पुत्र वीरेंद्र अपनी पत्नी मानसी और 2 बच्चों के साथ हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। जहां रास्ते में फेरूपुर पेट्रोल पंप के पास दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इसके चलते यह पूरा परिवार और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल होने के चलते वह गंगाजल लेने हरिद्वार नहीं जा सके। इस दौरान फेरूपुर पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार अपने निजी वाहन से कांवड़ियों के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार गए। बाद में गंगाजल देकर और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिवालय की ओर रवाना कर दिया गया। घायल परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...