बिजनौर, सितम्बर 20 -- नूरपुर। नगरपालिका कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार शर्मा पर दूसरे लिपिक द्वारा फावड़े से हमला कर घायल करने की रिपोर्ट घायल की पत्नी ने लिखाई है। शुक्रवार रात में रीतु रानी पत्नी दीपक कुमार शर्मा मोहल्ला शहीदनगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पति दीपक कुमार शर्मा नगर पालिका कार्यालय में कम्प्यूटर आंपरेटर के पद पर है। शुक्रवार की दोपहर 11 बजे कार्यालय में काम के दौरान पवन चौहान पुत्र सुरेश चन्द्र व सचिन कुमार पुत्र महेश कुमार बाइक द्वारा फावडा लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। दीपक कुमार शर्मा के कार्यालय में घुसकर कार्य करते समय उन पर पवन चौहान ने फावड़े से जान से मारने की नीयत से सिर पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर में गंभीर चोट है व कंधे की हड्डी कट गई। हमले के बाद घायल अवस्था में नगर पालिका के कर्मचारीगण उन्ह...