गुमला, अगस्त 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। चंगाबारी वनटोली मुठभेड़ में पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के मारे जाने के बाद पुलिस की गोली से घायल हुआ अमृत होरो उर्फ मेचो अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से भाग निकला। घायल अमृत किसी झोलाछाप चिकित्सक से प्राथमिक इलाज कराने के बाद बाइक से फरार हो गया है। कामडारा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार रात की है। इसके बाद से गुमला जिला पुलिस फरार नक्सलियों की तलाश में लगातार अभियान चला रही है। गुरुवार को भी इलाके के जंगल,पहाड़ और आसपास के गांवों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी रहा। पुलिस का मानना है कि क्षेत्र में उग्रवादी यदि फिर से घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं ,तो उन्हें या तो गिरफ्तार किया जाएगा या मार गिराया जाएगा। मुठभेड़ की घटना से यह संकेत मिल रहे...